लुटियन दिल्ली की बंगाली मार्केट में दो कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद पूरी मार्केट को सील (कंटेनमेंट) कर दिया गया है। वहीं, एक पेस्ट्री की दुकान पर 35 लोगों के एक साथ मिलने के बाद मध्य जिला प्रशासन ने पुलिस को दुकान के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
बुधवार की रात नई दिल्ली नगर पालिका परिषद(एनडीएमसी) और मध्य जिला की प्रशासनिक टीम ने पहुंच कर करीब 325 घरों और मार्केट में दो हजार लोगों की जांच की। इस दौरान दो कारीगरों में बुखार पाया गया। यह गंदगी में भी रह रहे थे।
इसके अलावा 35 लोग बिना किसी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक दुकान की छत पर थे। लॉकडाउन की वजह से यह लोग यहीं रह गए थे। इसे देखते हुए जिलाधिकारी तन्वी गर्ग ने एनडीएमसी को पत्र लिख दोनों लोगों का टेस्ट करने के आदेश दिए हैं।
वहीं, 35 लोगों को शेल्टर होम में भेजने का आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने नई दिल्ली के डीसीपी को पत्र जारी कर इलाके में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए निर्देश दिया है। इसके साथ ही बंगाली मार्केट को जोड़ने वाले बाबर लेन, बाबर रोड, टोडरमल रोड और स्कूल लेन को कंटेनमेंट कर दिया गया है।