प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पहली से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को परिस्थितियां सामान्य होने तक ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा। स्कूल खुलने तक अध्यापक विद्यार्थियों को घर पर रहकर ही अभिभावकों की मदद से फोन एवं व्हाट्सऐप के जरिए ऑनलाइन पढ़ाएंगे।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि प्रतिवर्ष नया शैक्षिक सत्र पहली अप्रैल से शुरू होता है। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाऊन है। इस कारण यह सत्र अभी शुरू नहीं किया जा सका है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए शिक्षा विभाग ने विभिन्न ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म बनाए हैं।
इस बारे में सभी को पहले ही सूचित भी किया जा चुका है। विभाग ने ई-लर्निंग में मदद करने के लिए वेबसाइट www.haryanaedusat.com बनाई है। एजुसेट नेटवर्क पर टेलीकास्ट की जाने वाली ऑडियो, वीडियो सामग्री भी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, ताकि विद्यार्थी उसका उपयोग कर सकें। पढ़ाई के लिए एक सामान्य टाइम टेबल व शेड्यूल भी बनाया गया है, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अध्यापक प्रतिदिन सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे। विद्यार्थी घर पर रहकर अपने माता-पिता और बड़ों की मदद से क्लास ज्वॉइन करेंगे। इससे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने में मदद मिलेगी। वेबसाइट पर शिक्षा विभाग की विभिन्न पहल जैसे ‘दीक्षा’ और ‘चॉक-लिट’ के लिंक भी हैं।
यही नहीं विद्यार्थियों की ई-लर्निंग का परीक्षण करने के लिए वेबसाइट पर ‘ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन बैंक’ भी उपलब्ध हैं।