तीसरे चरण से लड़ने की तैयारी, बढ़ते मामलों की वजह से उठाया जा रहा ये कदम

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई वृद्धि के मद्देनजर कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। अस्पतालों में संसाधनों को तीसरे चरण की स्थितियों के लिए अपडेट किया जा रहा है।


मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए यह कदम उठा रहा है। जम्मू में तीन निजी अस्पतालों सहित 11, जबकि कश्मीर में 15 निजी नर्सिंग होम सहित 26 आईसोलेशन सुविधा युक्त अस्पतालों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। जम्मू के लिए प्रशासन ने जम्मू कश्मीर में 16 अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में बदला गया है।

वित्त आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, अटल ढुल्लू ने कहा कि कोरोना अस्पताल में दी जा रही सेवाओं के बारे में हमें और सावधानी बरतनी की जरूरत है। इसके अलावा अस्पतालों में मूल-सुविधाओं के साथ मैनपॉवर को भी बढ़ाना है।